Israel-Hamas Ceasefire: बंधकों की रिहाई और कैदियों की अदला-बदली के लिए तैयारी पूरी; इस्राइल के लिए ट्रंप रवाना
दो साल से ज्यादा वक्त की जंग के बाद इस्राइल और हमास में संघर्षविराम लागू हो गया है और इस कड़ी में आजबंधकों की रिहाई और कैदियों की अदला-बदली के लिए भी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसके साथ ही इस्राइल, गाजा और पश्चिमी तट निर्णायक 24 घंटों के लिए तैयार हो गए हैं। वहीं इस माहौल के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज इस्राइल पहुंचेंगे और उसके बाद एक क्षेत्रीय शांति शिखर सम्मेलन के लिए मिस्र जाएंगे। इस्राइल-हमास के बीच जंग की शुरुआत साल 2023 में 7 अक्तूबर में हमास के हमले के बाद इस्राइल और हमास के बीच भीषण लड़ाई शुरू हुई थी। इस झड़प में हजारों लोगों की मौत हुई और सैकड़ों को बंधक बना लिया गया। बंधकों की रिहाई और मानवीय संकट के समाधान के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव लगातार बढ़ रहा था। कई दौर की बातचीत के बाद अब जाकर यह युद्धविराम समझौता सामने आया है। इसमें अमेरिका, कतर और मिस्र ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 07:50 IST
Israel-Hamas Ceasefire: बंधकों की रिहाई और कैदियों की अदला-बदली के लिए तैयारी पूरी; इस्राइल के लिए ट्रंप रवाना #World #International #Israel #Gaza #Israel-gazaCeasefire #OperationReturningHome #Hostages #Hamas #IsraeliHostages #CeasefireAgreement #SubahSamachar
