शादी के बीच हुआ विवाद, दुल्हे ने बारातियों संग थाने में काटी रात- फिर हुआ समझौता
नगर के इमामबाड़ा चौराहे पर एक मैरेज लॉन में सोमवार की रात डाल में कम साड़ी और गहना लेकर आने को लेकर बवाल हो गया। वर और वधू पक्ष से जमकर लात घूसे बरसे। इस दौरान पहुंची पुलिस दूल्हा समेत बाराती को थाने में पहुंचा दी। मंगलवार की सुबह दोनों पक्ष से जुटे मानिंद लोगों ने कोतवाली में सुलह समझौता कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 13:27 IST
शादी के बीच हुआ विवाद, दुल्हे ने बारातियों संग थाने में काटी रात- फिर हुआ समझौता #SubahSamachar
