सहजनी रेलवे क्रॉसिंग के फाटक के पैनल में फंसी चाभी, लगा जाम
सहजनी रेलवे क्रॉसिंग के गेट मैन ने बुधवार शाम 6:15 बजे बंद फाटक खोलने के बाद पैनल से चाभी निकालने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण चाभी पैनल में फंसी गई। इसकी वजह से स्लाइडर लगाकर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को निकाला गया। इस दौरान सहजनी-देवारा मार्ग पर एक घंटे तक जाम लगा रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग रही। इस दौरान स्लाइडर लगाकर अप व डाउन की चित्रकूट एक्सप्रेस, झांसी पैसेंजर, एलकेएम समेत आधा दर्जन ट्रेनें निकाली गईं। गेट मैन ने इसकी जानकारी सिग्नल एंड टेलीकाम विभाग को दी। इसके बाद पैनल सिस्टम को सही किया गया और फंसी चाभी निकाली गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 20:49 IST
सहजनी रेलवे क्रॉसिंग के फाटक के पैनल में फंसी चाभी, लगा जाम #SubahSamachar
