फतेहगढ़ निवासी पर फायरिंग मामले के ऑपरेशन ट्रैकडाउन में दो और आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस के ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत दादरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। स्पेशल स्टाफ दादरी ने फतेहगढ़ निवासी रवि सांगवान पर फायरिंग करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि 28/29 जून की रात कन्हैया होटल के पास रवि सांगवान पर गोली चलाई गई थी। जांच के दौरान मुख्य आरोपी सचिन निवासी खातीवास समेत पांच आरोपियों को पहले ही पकड़ा जा चुका है। मंगलवार को प्रभारी स्पेशल स्टाफ उप निरीक्षक सतीश कुमार ने दो और आरोपियों तरुण निवासी घसौला और मनीष उर्फ भोली निवासी डलानवास, जिला झज्जर को काबू किया। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार झगड़ा पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था। मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहगढ़ निवासी पर फायरिंग मामले के ऑपरेशन ट्रैकडाउन में दो और आरोपी गिरफ्तार #SubahSamachar