पठानकोट: 13 लोगों से 1.85 करोड़ की ठगी, भारी ब्याज और दोगुने पैसे करने का लालच देता था आरोपी

पंजाब के पठानकोट में भारी ब्याज और पैसे दोगुने करने का लालच देकर 13 लोगों से 1 करोड़ 85 लाख 60 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में थाना 2 पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान पटेल नगर निवासी मुकुल शर्मा के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी नवदीप शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता शुभम गुप्ता व अन्य 13 लोगों ने शिकायत में बयान दर्ज करवाए कि उक्त युवक 2018 से दोस्तों के जरिये सर्कल में जुड़े लोगों को गोल्ड, प्रापर्टी, क्रशर, कमेटियां समेत अन्य कारोबार में पैसे निवेश कर मोटा ब्याज देने का झांसा देकर पैसे लेता रहा। पहले इस युवक ने विश्वास बनाने के लिए लोगों की कमेटियां शुरू कीं। उसके बाद गोल्ड, प्रापर्टी, क्रशर कारोबार में पैसे लगवाकर ब्याज देता रहा और लोगों में विश्वास बना लिया। उसके बाद युवक अपने सर्कल में जुड़े लोगों को पार्टियां देकर प्रभावित करता रहा। इससे दायरा बढ़ गया और यह युवक मोटे ब्याज का झांसा देकर पैसे लेता रहा। कुछ समय उसने ईमानदारी से लोगों को ब्याज लौटाया, लेकिन सभी को मार्च 2022 से ब्याज देना बंद कर दिया। जब सभी ने अपनी मूल रकम वापस मांगी तो युवक उन्हें टालता रहा। शिकायतकर्ता का आरोप है कि युवक के परिवार वाले भी उन्हें अपने विश्वास में लेते रहे। जैसे-जैसे समय निकलता गया तो उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने फिर इकट्ठे होकर जिला पुलिस से शिकायत की। शिकायत करने वाले लोगों ने पुलिस से मांग रखी है कि इस युवक को जल्द से जल्द पकड़कर उनके पैसे वापस दिलवाए जाएं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने जांच कर शिकायतकर्ता मोहल्ला प्रेमनगर सेनगढ़ निवासी शुभम गुप्ता और अन्य 13 शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पटेल नगर के रहने वाले मुकुल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 22:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पठानकोट: 13 लोगों से 1.85 करोड़ की ठगी, भारी ब्याज और दोगुने पैसे करने का लालच देता था आरोपी #Crime #Punjab #PunjabNews #PathankotNews #Cheating13People #CaseOfCheatingInPunjab #SubahSamachar