Kushinagar News: असलहों और साढ़े पांच लाख के जाली नोट के साथ 10 गिरफ्तार

पडरौना (कुशीनगर)।कुशीनगर पुलिस ने 5.62 लाख रुपये के जाली नोट, अवैध तमंचे और कारतूस के साथ 10 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने सुतली बम, दो लग्जरी वाहन, लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि भी बरामद किए। सभी बदमाश तमकुहीराज क्षेत्र के रहने वाले हैं और इनमें से अधिकतर के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन पर असलहा और विस्फोटक के बल पर विवादित जमीन सस्ते में खरीद कर ऊंची कीमत पर बेचने का भी आरोप है। सभी बदमाशों को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सोमवार दिन में करीब तीन बजे पुलिस कार्यालय में एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने इनकी गिरफ्तारी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जाली नोटों के धंधे में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए तमकुहीराज, तरयासुजान, सेवरही व साइबर थाने की पुलिस टीम गठित की गई थी। सीओ जितेंद्र सिंह कालरा के नेतृत्व में रविवार को पुलिस टीम ने तमकुहीराज कस्बे के समउर रोड पर जांच के दौरान दो वाहनों में सवार 10 लोगों को जाली नोटों को असली भारतीय मुद्रा में मिलाकर लेन-देन करने व खरीद-फरोख्त करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पांच लाख 62 हजार के जाली नोट, जाली करेंसी से परिवर्तित किए गए असली भारतीय एक लाख 10 हजार रुपये, तीन हजार नेपाली रुपये, 10 अवैध तमंचे, 30 कारतूस, 12 फायर खोखे, चार सुतली बम, 13 मोबाइल फोन, 26 सिम कार्ड, 10 फर्जी आधार कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, आठ लैपटाॅप व दो लग्जरी गाड़ियों को बरामद किया गया। शातिर बदमाशों के खिलाफ तमकुहीराज थाने में जाली नोटों के लेन-देन के अलावा आर्म्स एक्ट, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 0असली के साथ नकली नोटों को खपाते थे : एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का संगठित गिरोह है, जो काफी दिनों से सक्रिय है। गैंग के गुर्गे जाली नोटों को असली नोटों में मिलाकर बाजार में खपा देते थे। यही नहीं, विवादित जमीनों को असलहा व विस्फोटकों के बल पर आम लोगों को डरा-धमकाकर सस्ते में खरीद लेते हैं और उस पर कब्जा कर जमीनों को ऊंचे दामों पर बेच देते हैं।0ये शातिर बदमाश भेजे गए जेल : समउर रोड से गिरफ्तार बदमाशों में मो. रफीक खान उर्फ बबलू खान निवासी तरया रोड, नौसाद खान निवासी वार्ड नंबर चार गांधी नगर, शेख जमालुद्दीन निवासी वार्ड नंबर चार गांधीनगर, नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना निवासी वार्ड नंबर चार गांधी नगर, रेहान खान उर्फ सद्दाम निवासी वार्ड नंबर चार गांधी नगर गुदरी मोहल्ला, परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी निवासी वार्ड नंबर चार गांधी नगर, हासिम खान निवासी हरिहरपुर थाना तमकुहीराज, मो. रफी अंसारी निवासी रकबा दुलमा पट्टी थाना सेवरही, औरंगजेब उर्फ लादेन व सेराज हशमति निवासी झड़वा थाना तरयासुजान शामिल हैं। 0छह बदमाश पेशेवर, कई थानों में दर्ज हैं केस :जेल भेजे गए 10 शातिर बदमाशों में से छह का अपराध से पुराना नाता है। कई थानों में उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें मो. रफी अंसारी के खिलाफ धोखाधड़ी,आईटी एक्ट, एससी-एसटी, गैरइरादतन हत्या आदि के मामलों में तमकुहीराज, सेवरही, विशुनपुरा, तरयासुजान थाने में केस दर्ज हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की गई है। औरंगजेब का भी आपराधिक इतिहास है। औरंगजेब पर सामूहिक दुष्कर्म आदि के मामलों में तमकुहीराज, तरयासुजान, सेवरही थाने में केस दर्ज है। परवेज इलाही के खिलाफ बिहार के प. चंपारण के बेतिया में भी केस दर्ज है। उस पर तरयासुजान थाने में दो बार दुष्कर्म व तमकुहीराज थाने में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में भी केस दर्ज है। इसके अलावा सेवरही थाने में धोखाधड़ी समेत कई गंभीर मामलों में भी केस दर्ज हैं। नौसाद का भी आपराधिक इतिहास है। नौसाद पर धर्म स्थल को नुकसान पहुंचाने व धोखाधड़ी के अलावा सेवरही व तरयासुजान थाने में अन्य कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाश शेख जमालुद्दीन पर गैर-इरादतन हत्या, धोखाधड़ी आदि के मामले में तरयासुजान, सेवरही थाने में मुकदमा पंजीकृत है। इसी तरह नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना के खिलाफ भी सेवरही थाने में धोखाधड़ी, धमकी आदि के मामले में पहले से ही केस दर्ज है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 07:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kushinagar news



Kushinagar News: असलहों और साढ़े पांच लाख के जाली नोट के साथ 10 गिरफ्तार #KushinagarNews #SubahSamachar