Kanpur: आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले 10 सटोरिये गिरफ्तार, किराये के मकान में बना रखा था सेटअप, ये सामान बरामद

कानपुर में आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 10 सटोरियों को पुलिस ने मंधना के नारामऊ से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ओलाबेट, लोटस व ट्रिपल एक्स एप डाउनलोड कराकर सट्टा खिलवा रहे थे। पुलिस ने जब दबिश दी,तो सटोरिये कोलकाता नाइट राइडर्स व हैदराबाद की टीमों पर जीत हार की बाजी लगा रहे थे। पुलिस ने मौके से 16,61,500 रुपये, 13 एंड्रायड मोबाइल, 11 कीपैड मोबाइल, एक लैपटॉप, कैलकुलेटर, चार चेकबुक, छह पासबुक, वीजा प्लैटिनम कार्ड, एक पासपोर्ट, पांच नोटबुक व रजिस्ट्री पेपर बरामद किए हैं। डीसीपी पश्चिम आरती सिंह ने बताया कि काकादेव निवासी मोहम्मद इमरान मुख्य आरोपी है। यह अपने साथी मोहम्मद रहीम उर्फ अयाज के साथ प्रापर्टी डीलिंग के साथ ही सट्टा भी खिलवाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 05, 2025, 09:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले 10 सटोरिये गिरफ्तार, किराये के मकान में बना रखा था सेटअप, ये सामान बरामद #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #IplSatta #IplGambling #Ipl2025 #SubahSamachar