Pithoragarh News: पिथौरागढ़ डिपो की 10 बसें पहाड़ पर चलने लायक नहीं

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ डिपो की 10 बसें पहाड़ पर चलने लायक नहीं हैं इन्हें मैदानी क्षेत्रों में भेजने के साथ ही डिपो को देहरादून निगम से नई मॉडल की बीएस-6 बसों के मिलने का इंतजार है। वर्तमान में डिपो 62 बसों का संचालन कर यात्रियों को सुविधा दे रहा है लेकिन इनमें से भी कुछ बसें कई बार तकनीकी खराबी के कारण रास्ते पर ही रुक जाती हैं।पिथौरागढ़ डिपो 72 बसों का संचालन करता था लेकिन 10 बसों के पहाड़ पर चलने के मानक पूरे होने के बाद उन्हें मैदानी क्षेत्र में भेज दिया गया। वर्तमान में पिथौरागढ़ डिपो गुरुग्राम, दिल्ली, देहरादून, बरेली, टनकपुर, हल्द्वानी, धारचूला, झूलाघाट, धरमघर आदि क्षेत्रों के लिए बसों का संचालन नियमित रूप से कर रहा है। रोजाना 20 बसों का संचालन रूट के अनुसार किया जाता है। रूटों से लौटने वाली बसों की डिपो के वर्कशॉप में जांच की जाती है। बावजूद इसके डिपो की 62 बसों में से भी कुछ बसें कई बार तकनीकी खराबी के चलते रास्ते पर रुक जाती हैं। इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। एआरएम रविशेखर कापड़ी ने बताया कि निगम से नई मॉडल की बीएस-6 बसें मिलने वाली हैं। उसके बाद व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी। उन्होंने बताया कि मार्च-अप्रैल तक बसें मिलने की उम्मीद है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pithoragarh News: पिथौरागढ़ डिपो की 10 बसें पहाड़ पर चलने लायक नहीं #Pithoragarh #Uttrakhand #Kumaon #PithoragarhDepot #RoadwaysBuses #SubahSamachar