Agra: बोदला बिचपुरी रोड पर नाले में मिला युवक का शव, एक साइकिल भी मिली...पुलिस शिनाख्त में जुटी

आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में बोदला बिचपुरी रोड पर एके एक्सपोर्ट्स कंपनी के पास खुले नाले बुधवार सुबह राहगीरों ने एक शव उतराता देखा। उसे देखने के लिए राहगीरों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। नाले में अन्य शव होने की आशंका के चलते जेसीबी से तलाश कराई गई। इस दौरान नाले से एक साइकिल भी निकली। पुलिस ने बताया कि शव करीब 10 दिन पुराना लग रहा है। उसके पास से एक साइकिल और मोबाइल मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: बोदला बिचपुरी रोड पर नाले में मिला युवक का शव, एक साइकिल भी मिली...पुलिस शिनाख्त में जुटी #CityStates #Agra #Bodla-bichpuriBodyFound #YouthDeadBodyDrain #JagdishpuraPolice #IdentitySearch #MobileBicycleRecovered #AgraPostmortem #बोदलाबिचपुरीशव #नालेमेंयुवककाशव #SubahSamachar