Sirohi News: आबादी क्षेत्र में आया 10 फीट लंबा अजगर, ऋषिकेश के जंगल में सुरक्षित किया गया रेस्क्यू

आबूरोड के समीप डेरी गांव के आबादी क्षेत्र में बुधवार शाम को करीब 10 फीट लंबा एक अजगर आ गया। इसकी सूचना मिलने पर स्नैक कैचर चिंटू सैनी अपने सहयोगी नयन पाटीदारएवं वन विभाग के बाबूसिंह सिसोदिया के साथ मौके पर पहुंचे। खासी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ने में सफलता हासिल की। इसके बाद गुरुवार को ऋषिकेश के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। बता दें कि आबूरोड-अंबाजी मार्ग के समीप डेरीगांव में आबादी क्षेत्र में अचानक 10 फीट लंबा अजगर आने से आसपास के लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया तथा वहां भीड़भाड़ हो गई। मौजूद लोग अजगर को पकड़ने की कोशिश करने लगे। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर स्नैक कैचर चिंटू सैनी अपने सहयोगी नयन पाटीदारएवं वन विभाग के बाबूसिंह सिसोदिया के साथ मौके पर पहुंचे तथा अजगर को पकड़ने का कार्य शुरू किया। इस कार्य में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद अजगर को पकड़कर लाया गया तथा ऋषिकेश के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के बारे में चर्चा जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में आत्मा सभागार में आगामी गणतंत्र दिवस पर जिलास्तरीय समारोह के आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर चौधरी ने गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय बनाने एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलेक्टर चैधरी ने नगर परिषद, शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पुलिस, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, जलदाय विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियत समय में निर्देशित कार्य पूर्ण कर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेशराय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचंद अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, सीओ मुकेश चौधरी, तहसीलदार जगदीश विश्नोई सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2025, 17:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirohi News: आबादी क्षेत्र में आया 10 फीट लंबा अजगर, ऋषिकेश के जंगल में सुरक्षित किया गया रेस्क्यू #CityStates #Rajasthan #Sirohi #SirohiNews #SirohiLatestNews #SubahSamachar