UP: कार में ऐसी जगह छुपा रखी थी चरस, जिसे ढूढ़ने में छूटे पुलिस के पसीने; तस्वीरें देख आप भी रह जाएंगे हैरान
दक्षिण भारतीय फिल्म पुष्पा में दिखाए गए चंदन की तस्करी के तरीके को अपनाकर आरोपियों ने हिमाचल प्रदेश से चरस की तस्करी शुरू कर दी। कार की पिछली सीट के दोनों तरफ के प्लास्टिक फ्रेम में चरस के एक-दो नहीं, बल्कि 19 पैकेट भर दिए। फिरोजाबाद में सप्लाई करने से पहले बृहस्पतिवार रात थाना कमला नगर क्षेत्र में हाईवे पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और पुलिस ने घेराबंदी कर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू निवासी धर्मवीर राणा और पंजाब के संगरूर निवासी बलवीर सिंह को पकड़ लिया। उनके कब्जे से 10 किलो चरस बरामद हुई। एएनटीएफ के सीओ उमेश पंवार ने बताया कि काफी समय से सूचना मिल रही थी कि हिमाचल और पंजाब के तस्कर आगरा के रास्ते नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना पर टीम को लगाया गया। बृहस्पतिवार रात को सूचना के आधार पर घेराबंदी की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 04:46 IST
UP: कार में ऐसी जगह छुपा रखी थी चरस, जिसे ढूढ़ने में छूटे पुलिस के पसीने; तस्वीरें देख आप भी रह जाएंगे हैरान #CityStates #Agra #UttarPradesh #CharasSmuggling #PushpaStyleTrafficking #AntfAgra #HighwayDrugBust #HiddenDrugPackets #FirozabadSupply #KulluPunjabSmugglers #चरसतस्करी #पुष्पास्टाइल #एएनटीएफकार्रवाई #SubahSamachar
