Hamirpur News: कानपुर-सागर हाईवे पर लगा 10 किमी लंबा जाम

हमीरपुर। कानपुर-सागर हाईवे पर कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के जवाहर नाला के पास बृहस्पतिवार की रात करीब दो बजे दो डंपर आमने-सामने भिड़ गए। एक डंपर हाईवे पर बीच में पलट गया। केबिन में फंसे डंपर चालक को बाहर निकाल कर कानपुर ले जाया गया। दूसरे डंपर के चालक को जिला अस्पताल में इलाज कर घर भेज दिया गया। टक्कर से दोनों ओर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। साढ़े सात घंटे बाद हाईवे पर यातायात बहाल हो सका।यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब दो बजे कानपुर-सागर हाईवे पर जवाहर नाला के पास दो डंपर के भिड़ने से दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। आनूपुर मोड़ से लेकर कुछेछा तक सैकड़ों वाहन फंसे रहे। जिले की सीमा पर वाहनों को मनकी व जोल्हूपुर मोड़ से निकाला गया। इससे मुख्यालय में स्थिति सामान्य रही।वहीं, क्रेन से डंपर हटवा कर आवागमन सामान्य कराया गया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में नाइट ड्यूटी करने वाले डॉ. मोहित ने बताया कि दो घायल जिला अस्पताल लाए गए थे। जो मामूली रूप से चोटिल थे। इलाज करा कर चले गए।--------------------तय करनी पड़ी 35 किमी की अधिक दूरी- जाम के चलते भारी वाहन जोल्हूपुर मोड़ होकर निकले। वहीं, रोडवेज बस व हल्के वाहन मनकी होकर घाटमपुर से कानपुर व लखनऊ के लिए भेजे गए। स्थानीय रोडवेज डिपो के एआरएम आरपी साहू ने बताया कि वह स्वयं मनकी होकर लखनऊ आए हैं। कानपुर से हमीरपुर आने वाली बसें सुबह मनकी होकर लौटीं। इससे यात्रियों को करीब 35 किमी का अधिक सफर करना पड़ा। स्थानीय डिपो की दो तीन बसें ही निकाली गईं। इसके बाद जाम खुला तो आवागमन सामान्य हो हुआ। फोटो 26 एचएएमपी 28= हाईवे पर भिड़त में क्षतिग्रस्त डंपर। स्रोत : स्थानीय लोग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 00:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur News: कानपुर-सागर हाईवे पर लगा 10 किमी लंबा जाम #10KmLongJamOnKanpur-SagarHighway #Hamirpur #Kanpur #Sagar #Sajeti #JawaharNala #AnoopurMod #Kuchecha #Manki #JolhupurMod #Ghatampur #Lucknow #RoadAccident #HighwayCollision #TrafficJam #EmergencyResponse #PublicTransportDisruption #VehicleAccident #PoliceAction #RoadSafety #SubahSamachar