Karnal News: विदेश भेजने के बहाने 10 लाख ठगे

करनाल। फिनलैंड भेजने के नाम पर 10 लाख रुपये ठग लिए। वहीं युवक को तरह-तरह की यातनाएं भी दी गईं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में हैबतपुर निवासी सुभाष चंद ने बताया कि उसका बेटा 12वीं पास है। आरोपी दीपक कुमार ने कहा कि वह उसके बेटे को फिनलैंड भेज देगा। इसके लिए 10 लाख रुपये का खर्चा आएगा। आरोपी ने उसके बेटे को पहले रूस भेज दिया। इसके बाद मास्को में दो दिन रखा। फिर सेंट पीटरबर्ग में उसे भूखा रखा व मारपीट कर रुपये मांगे। इसके बाद उसने बेटे की किसी तरह भारत की टिकट कराई। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 07:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: विदेश भेजने के बहाने 10 लाख ठगे #10LakhsCheatedOnThePretextOfSendingThemAbroad #SubahSamachar