Kullu News: हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से 10 पाइप चोरी

मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिससंवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। मणिकर्ण के समीप एक हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के पाइप चोरी होने का मामला सामने आया है। शातिर यहां से 10 माइल्ड पाइप चोरी कर ले गए हैं। लाखों की चोरी को किसने अंजाम दिया, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आगामी छानबीन शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट के प्रबंधक मेहर चंद ठाकुर ने शिकायत दी कि 31 मार्च की रात को डाकघर बरशैणी के तहत आने वाले घाटीगढ़ स्थित देवभूमि हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से 10 माइल्ड स्टील पाइप चोरी हुए हैं। इन पाइपों की कीमत दो लाख रुपये से भी अधिक बताई जा रही है। इस संबंध में एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि चोरी की वारदात को किसने अंजाम दिया, पुलिस इसका पता लगा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 17:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से 10 पाइप चोरी #10PipesStolenFromHydroPowerProject #SubahSamachar