Kaithal News: पिस्तौल के बल पर 10 हजार रुपये छीने, तीन पर केस

कैथल। चंदाना गांव में तीन आरोपियों ने मजदूरी के एक ठेकेदार को रास्ते में रोककर पिस्तौल के बल पर 10 हजार रुपये लूट लिए। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। इस संबंध में ठेकेदार की शिकायत पर तितरम थाना में केस दर्ज किया गया है। तितरम थाना में दी गई शिकायत में बिहार के पूर्णिया निवासी राम मूर्ति ने बताया कि उसने कैथल जिले में गेहूं उठाने के लिए लेबर का ठेका ले रखा है। उसके पास कई श्रमिक काम करती हैं। 17 अप्रैल को दोपहर पौने दो बजे वह अपनी लेबर के लिए खाना लेकर स्कूटर पर मंडी जा रहा था। चंदाना के पास नहर के किनारे तीन लड़के शराब पी रहे थे। जब वह वहां से निकला तो एक लड़के ने अपना चेहरा ढककर उसकी स्कूटी के सामने मोटरसाइकिल खड़ी करके उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद अन्य युवकों ने उस पर पिस्तौल तान दी और उससे 10 हजार रुपये छीन लिए। इसके बाद तीनों आरोपी उसे वहीं छोड़कर मोटरसाइकिल पर भाग गए। तितरम थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 02:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: पिस्तौल के बल पर 10 हजार रुपये छीने, तीन पर केस #10ThousandRupeesSnatchedAtGunpoint #CaseFiledAgainstThree #SubahSamachar