Prayagraj : मेला क्षेत्र में बनाए गए 100 कोविड हेल्प डेस्क, सीएमओ ने लिया तैयारियों का जायजा
माघ मेला में 100 कोविड हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। चौथी लहर की आशंकाओं के बीच इस बार जांच का दायरा विस्तृत किया गया है। सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अंशु पांडे ने मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।मेला क्षेत्र में 18 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। इन सभी प्रवेश द्वारों पर चार सदस्यीय स्वास्थ्य टीम मौजूद रहेगी। जो इनफ्रारेड स्कैनर के जरिये कल्पवासियों और श्रद्धालुओं की जांच करेगी। कोविड हेल्प डेस्क में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी कल्पवासियों, श्रद्धालुओं व अन्य लोगों को संक्रमण से बचाव संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही उनका कोविड टीकाकरण करेगी। मेले की शुरुआत 6 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान से हो रही है। कल्पवासियों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सेक्टरों में प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी की तैनाती की है। साथ ही 20 सैंपलिंग व रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है। मेला क्षेत्र में कोई कोविड संक्रमित मिलता है तो टीम उसे तत्काल मेला क्षेत्र से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराएगी। मेला क्षेत्र में 30 एंबुलेंस भी मौजूद रहेंगी। इस बार का माघ मेला कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत होगा। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इसके अलावा अनुभवी स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती प्रवेश द्वार पर होगी। - डॉ. अंशु पांडे, मुख्य चिकित्साधिकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 01:16 IST
Prayagraj : मेला क्षेत्र में बनाए गए 100 कोविड हेल्प डेस्क, सीएमओ ने लिया तैयारियों का जायजा #CityStates #Prayagraj #MaghMela2023 #MaghMelaPrayagraj #CmoPrayagraj #SubahSamachar