बॉम्बे हाईकोर्ट: पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के निजी सचिव रहे संजीव पलांडे को मिली जमानत, जबरन वसूली का था मामला

100 करोड़ जबरन वसूली का मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के निजी सचिव रहे संजीव पलांडे को जमानत दे दी है। इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया था। पलांडे को भी उन्हीं शर्तों पर जमानत दी गई, जिन शर्तों पर देशमुख को जमानत मिली थी।पलांडे जून 2021 में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से जेल में बंद हैं।बता दें कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार में गृह मंत्री रहे देशमुख, पलांडे और अन्य के खिलाफ ईडी का मनी लॉन्ड्रिंग का मामला तब आया, जब सीबीआई ने उन्हें मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा लगाए गए जबरन वसूली के आरोपों से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में दर्ज किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 13:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बॉम्बे हाईकोर्ट: पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के निजी सचिव रहे संजीव पलांडे को मिली जमानत, जबरन वसूली का था मामला #IndiaNews #National #AnilDeshmukh #SubahSamachar