आंधी ने तबाह किए पक्षियों के आशियाने, 100 तोते मरे, 30 घायल

झांसी जिले के गुरसराय कस्बे में बुधवार-बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात आई आंधी सेसिंगार गांव में मंदिर परिसर स्थित पीपल के बड़े पेड़ की डाली गिर गई।इसकी चपेट में आने से उस पेड़ पर बैठे करीब 100 तोते-मैने मर गए और 30 घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत पक्षियों का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में चोट लगने से मौत की वजह बताई गई है। सिंगार गांव में तालाब के पास माता मंदिर स्थित पीपल का पेड़ सालों से सैकड़ों पक्षियों का आशियाना बना है। इस पर रोज शाम के वक्त तोते और मैने का डेरा रहता है। बुधवार को सूरज ढलते ही सैकड़ों की संख्या में तोते-मैने पेड़ पर बैठे थे। मध्यरात्रि आई तेज आंधी से पेड़ की एक भारी-भरकम डाली टूट गई। इसकी चपेट में कई तोते-मैने आ गए। बृहस्पतिवार सुबह लोगों ने देखा तो कई तोते-मैने मर गए थे तो कई घायल होकर जमीन पर छटपटा रहे थे। सूचना पर वन विभाग के बामौर रेंज के रेंजर टीम के साथ पहुंचे। वहां घायल पड़े करीब 30 तोते-मैने को भी बामौर रेंज के पशु चिकित्सालय लाया गया। वनाधिकारी जेबी शेंडे ने मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि पेड़ की डाल टूटने से यह हादसा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है। बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए सैंपल भेजे भोपाल भारी संख्या में तोते-मैने के मरने पर वन विभाग ने पोस्टमार्टम कराने के बाद बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए उनके नमूने भोपाल की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे हैं। वनाधिकारी ने बताया कि अभी बर्ड फ्लू जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। जांच रिपोर्ट आने पर स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 19:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आंधी ने तबाह किए पक्षियों के आशियाने, 100 तोते मरे, 30 घायल #CityStates #Jhansi #JhansiNewsParrotDiedMandiJamunTree #JhansiNews #NewsToday #SubahSamachar