Bareilly News: एसडीएम कार्यालयों में अटके पारिवारिक लाभ योजना के 1000 आवेदन

बरेली। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के एक हजार आवेदन एसडीएम कार्यालयों में वर्षों से लंबित है। योजना का लाभ पाने के लिए वे अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। यह मुद्दा जनप्रतिनिधियों ने जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक में भी उठाया था। इसके बाद भी पीड़ितों को योजना का लाभ नहीं मिल सका।घर के मुखिया का निधन होने पर समाज कल्याण विभाग ओर से राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत आश्रितों को 30 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके आवेदन ऑनलाइन लिए गए। आवेदनों की जांच गांव, ब्लाक और तहसील स्तर पर हुई। तहसील से स्वीकृति होने के बाद आश्रित परिवारों को यह धनराशि उनके खाते में भेजी जानी थी। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 4265 परिवारों को इसका लाभ मिलना था। उसके सापेक्ष 1200 परिवारों को ही योजना का लाभ मिला। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि दो हजार आवेदनों को अपात्र पाए जाने पर अस्वीकृत कर दिया गया है। 1100 आवेदन विभागीय स्तर पर लंबित हैं। उसमें से एक हजार आवेदक तहसील स्तर पर लंबित हैं। संवाद------------केस : 1 पति का निधन वर्ष 2022 में हो गया था। दो बार आवेदन करने के बाद सर्वे भी हुआ। उसके बाद आवेदन निरस्त हो गया। उस संबंध में सीडीओ से मुलाकात की तो तीसरी बार आवेदन किए छह माह का समय बीत चुका है। अब तक योजना का लाभ नहीं मिला है। - माया देवी, नवादा शेखानकेस : 2पति का निधन वर्ष 2022 में हो गया था। इसके बाद कई बार आवेदन किया। आवेदन की जांच भी हो चुकी है। कोई कमी नहीं बताई गई। उसके बावजूद योजना का लाभ नहीं मिला है। - शमा परवीन, लोधी टोला केस : 3पति की मृत्यु वर्ष 2022 में हो गई थी। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन किया था। पात्र होने के बाद भी अब तक योजना का लाभ नहीं मिला है। इस संबंध में कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ है। - सुशीला देवी, भऊआपुरकेस : 4पति की मृत्यु वर्ष 2021 में हो गई थी। तब से चार बार आवेदन किया। हर बार दस्तावेजों को जमा करवा लिया गया और इंतजार करने को कहा गया है। अब तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। - रूपावती, भंडसरवर्जनआवेदक को मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, वारिसों का ब्योरा और खाता संख्या आदि अभिलेखों के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदनों की जांच कराई जा रही है। सभी कर्मचारियों से आवेदनों को तलब किया गया। कारण पता चलने के बाद ही कुछ जवाब दिया जा सकेगा। - सुधांशु शेखर, जिला समाज कल्याण अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 02:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: एसडीएम कार्यालयों में अटके पारिवारिक लाभ योजना के 1000 आवेदन #1000ApplicationsForFamilyBenefitSchemeStuckInSDMOffices #SubahSamachar