101 टेक्निकल इंडिकेटर स्ट्रेटजी पुस्तक का विमोचन किया
मेरठ। स्टॉक मार्केट के संदर्भ में लिखी पुस्तक 101 टेक्निकल इंडिकेटर स्ट्रेटजी का उत्कर्ष प्रकाशन कार्यालय में विमोचन हुआ। इस पुस्तक में ऊर्जावान लेखक देवबंद सहारनपुर निवासी आर्यन भटनागर ने शेयर मार्केट में कॅरिअर बनाने के सूत्र पिरोए हैं। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक को पढ़कर लोगों को सही गाइडेंस मिल सकेगी। प्रकाशन के निदेशक हेमंत शर्मा, एके शर्मा, नितिन, दीपिका, निकिता, लेखक आर्यन भटनागर आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 19:31 IST
101 टेक्निकल इंडिकेटर स्ट्रेटजी पुस्तक का विमोचन किया #101TechnicalIndicatorStrategiesBookReleased #SubahSamachar