Bareilly News: बिजली बिल राहत योजना में पहले दिन 1023 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण
बरेली। बिजली बिल राहत योजना के पहले दिन 1023 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। इसके साथ ही 85.60 लाख रुपये का राजस्व वसूला गया।जिले में 3.62 लाख उपभोक्ताओं पर 1400 करोड़ रुपये बकाया है। इन सभी को इस योजना में शामिल किया गया है। पहले दिन मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने उपकेंद्रों पर आयोजित कैंप का निरीक्षण भी किया है।योजना दो किलोवाट तक घरेलू और एक किलोवाट तक कॉमर्शियल कनेक्शन धारकों के लिए शुरू की गई है। इसमें कभी भी बिल जमा न करने, लंबे समय से बिल जमा नहीं करने, बिजली चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं को भी शामिल किया गया है। सौ प्रतिशत ब्याज माफी के साथ मूल बकाये पर भी छूट दी जा रही है। योजना के तहत पहले चरण में एक दिसंबर से 30 दिसंबर तक पंजीकरण कराकर 30 दिन में पूरा भुगतान करने पर मूल बकाये में 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। दूसरा चरण एक जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। इसमें पंजीकरण कराकर 30 दिन में भुगतान करने पर 20 प्रतिशत की छूट ले सकते हैं। एक फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले तीसरे चरण में पंजीकरण कराकर 30 दिन में पूरा भुगतान करने पर सरचार्ज माफ करने के साथ मूलधन पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। बकायेदार उपभोक्ताओं को 2,000 रुपये जमा कराकर पंजीकरण कराने के बाद बिल जमा करने के लिए तीन विकल्प दिए गए हैं। इनमें एकमुश्त भुगतान, 750 रुपये की मासिक किश्त, 500 रुपये मासिक किश्त का विकल्प शामिल है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 03:21 IST
Bareilly News: बिजली बिल राहत योजना में पहले दिन 1023 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण #1023ConsumersRegisteredInElectricityBillReliefSchemeOnTheFirstDay #SubahSamachar
