Noida News: शिविर में 107 महिलाओं की हुई जांच

दादरी(संवाद)। दुजाना गांव में अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर उम्मीद संस्था ने शर्मा मेडिकेयर हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर और हरीश प्रधान ने बताया कि शिविर में कुल 107 महिला और बेटियों की आंखों, बीपी, शुगर, खून की जांच एवं अन्य बीमारियों की निशुल्क जांच तथा निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। इस अवसर पर मास्टर ब्रह्म सिंह नागर, अशोक नागर, डाक्टर सारिका, डाक्टर प्रदीप, निखिल नागर उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: शिविर में 107 महिलाओं की हुई जांच #107WomenWereExaminedInTheCamp. #SubahSamachar