Baghpat News: बिना टिकट यात्रा करते 108 यात्री पकड़े
खेकड़ा। दिल्ली-शामली रेल मार्ग पर विशेष चेकिंग अभियान के चलते मुख्य टिकट निरीक्षकों की टीम को ट्रेन में 108 यात्री बेेटिकट यात्रा करते मिले। बुधवार को मुख्य टिकट निरीक्षको की टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने दिल्ली से शामली जाने वाली ट्रेन में दिल्ली, शाहदरा से शामली तक चेकिंग की। चेकिंग के दौरान 108 यात्री बगैर टिकट गए। टीम ने उनसे मौके पर ही 32 हजार 400 रुपये का जुर्माना वसूला। टीम इंचार्ज सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रेन में 108 यात्री बगैर टिकट यात्रा करते गए। उनसे मौके पर 32 हजार 400 रूपये जुर्माना वसूला गया। बिना टिकट यात्रा की इस प्रथा पर अंकुश लगाने के लिए अब समय समय पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। टीम में मुख्य टिकट निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, एसके वर्मा, पीके यादव, लोकेश कुमार सहित नौ टिकट निरीक्षक शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:50 IST
Baghpat News: बिना टिकट यात्रा करते 108 यात्री पकड़े #Baghpat #SubahSamachar