Baghpat News: कलक्ट्रेट सभागार में 10वीं व 12वीं के मेधावी हुए सम्मानित
बागपत। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 2022-23 की बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत छात्रों को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने छात्रों को लगन के साथ मेहनत कर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में एडीएम और सीडीओ मोती लाल व्यास और जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र कुमार ने इंटरमीडिएट के मेधावी आकांक्षा शर्मा, अंकुश, खुशी, स्वाति, गुंजन, माही, उज्ज्वल तोमर, आर्या, अनिकेत, जैनेंद्र कुमार और हाईस्कूल के मेधावी मानसी, विशु चौधरी, खुशी चौधरी, प्रिया, गरिमा तोमर, अंजली सिंह, वैभव कुमार, रोहित, हर्षित, सुजाता धनकड़ को प्रशस्ति पत्र, टेबलेट और 21 हजार रुपये के चेक देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत छात्रों ने कलक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा को देखा। एडीएम प्रतिपाल चौहान ने छात्रों को परीक्षा की तैयारी करते समय तनाव न लेने और मेहनत के साथ तैयारी करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ नोट्स बनाकर पढ़ाई करने से परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। सीडीओ ने कहा कि मेहनत करने से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को लक्ष्य बनाकर परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जयप्रकाश रुहेला, जसविंद्र, रमन कुमार, छवि राम यादव, अंकित कुमार, मोहित यादव, ओमबीर सिंह, अभिनव तोमर, विशाल रुहेला मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:27 IST
Baghpat News: कलक्ट्रेट सभागार में 10वीं व 12वीं के मेधावी हुए सम्मानित #10thAnd12thMeritoriousHonoredInCollectorateAuditorium #SubahSamachar