Rohtak News: ट्रक में नूंह ले जाए जा रहे 11 प्रतिबंधित पशु छुड़वाए

रोहतक। गोरक्षा दल ने हिसार की तरफ से ट्रक में मेवात के नूंह ले जाए जा रहे 11 प्रतिबंधित पशु छुड़वाए हैं। इस संबंध में बहुअकबरपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक हिसार के पुठ्ठी गांव निवासी कलीराम ने दी शिकायत में बताया कि वीरवार को वह अपने साथी मोनू उर्फ सतपाल, दीपक व रमेश निवासी महम के साथ मदीना टोल से पहले मौजूद था। इसी बीच पंजाब नंबर का ट्रक आता दिखाई दिया। ट्रक काफी तेज गति से रोहतक की तरफ जा रहा था। चालक को शक के आधार पर रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने स्पीड बढ़ा दी। मदीना टोल देखकर चालक व परिचालक ट्रक सड़क पर ही खड़ा करके उतरकर भागने लगे। इसमें एक व्यक्ति को हाथ में चोट भी लग गई। पूछताछ में ट्रक चालक की पहचान जगसीर निवासी गांव बुडलाडा, मानसा और परिचालक की मलकित निवासी मंढेर, जिला मानसा पंजाब के तौर पर हुई। तिरपाल हटाकर देखा तो ट्रक में 11 प्रतिबंधित पशु मिले। पूछने पर आरोपियों ने बताया कि वे पशुओं को मेवात के नूंह में लेकर जा रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: ट्रक में नूंह ले जाए जा रहे 11 प्रतिबंधित पशु छुड़वाए #11BannedAnimalsBeingTakenToNuhInATruckWereReleased #SubahSamachar