Ambedkar Nagar News: आग से 11 बीघा गेहूं की फसल जली

अंबेडकरनगर। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आग लगने से करीब 11 बीघा गेहूं की फसल जल गई। जहांगीरगंज संवाद के अनुसार गेहूं कटाई के दौरान कंबाइन मशीन की चिंगारी से लगी आग की चपेट में आकर आठ बीघा फसल जलकर राख हो गई। इसमें गांव निवासी देवनारायण पांडेय की पांच बीघा, हिमांशु यादव की दो बीघा सहित सुरेंद्र, रामलाल व संतोष की 10 -10 बिस्वा गेहूं की फसल शामिल है। ग्रामीणों ने ट्यूबवेल आदि के जरिए आग पर काबू पाया। आरोप है कि यहां दमकल वाहन देरी से पहुंचा। इसलिए ग्रामीणोंं ने दमकल कर्मियों को वापस लौटा दिया। एसडीएम सुभाष सिंह, तहसीलदार धर्मेंद्र यादव ने मौका मुआयना किया। भीटी संवाद के अनुसार क्षेत्र के करमपुर नहरिया में दोपहर दो बजे अज्ञात कारण से लगी आग से तुलसीराम यादव व दशरथ यादव का दो बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। जलालपुर के मुंडेहरा निवासी हौसला गौतम के खेत में सुबह 11 बजे अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लगने से उनका दो बिस्वा फसल जलकर राख हो गई है। वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 03:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambedkar Nagar News: आग से 11 बीघा गेहूं की फसल जली #11BighaWheatCropBurntDueToFire #SubahSamachar