Kullu News: ढाबों और हलवाई की दुकानों से 11 घरेलू गैस सिलिंडर जब्त
कुल्लू। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने कुल्लू के बाह्य सराज क्षेत्र स्थित निरमंड में ढाबों, होटलों और हलवाई की दुकानों में छापेमारी कर 11 घरेलू गैस सिलिंडर जब्त किए हैं। विभागीय टीम की इससे कार्रवाई से व्यापारियों में खलबली मचा दी है। यह कार्रवाई बीते दिन की गई है।जानकारी के अनुसार सोमवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा की अगुवाई में विभागीय टीम ने निरमंड बाजार में अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई ढाबों और हलवाई की दुकानों से अवैध रूप से घरेलू गैस सिलिंडर का इस्तेमाल होता पाया गया। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए घरेलू गैस सिलिंडरों को जब्त कर लिया।जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि इन सभी दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्थानीय व्यापार मंडल से अपील की कि वे दुकानदारों द्वारा घरेलू गैस सिलिंडरों का अवैध प्रयोग रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। इसके साथ ही उन्होंने गैस एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे घरेलू गैस सिलिंडरों के वितरण में एलपीजी के प्रावधानों का सख्ती से पालन करें। स्थानीय निरीक्षकों को भी अवैध गैस सिलिंडर के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि उपायुक्त कुल्लू को निरमंड में घरेलू गैस सिलिंडरों के अवैध उपयोग को लेकर शिकायत मिली थी, जिसके बाद यह छापेमारी की गई और कार्रवाई की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 19:23 IST
Kullu News: ढाबों और हलवाई की दुकानों से 11 घरेलू गैस सिलिंडर जब्त #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar