Muzaffarnagar News: वसंत पंचमी के दिन 11 कन्याओं का कराया विवाह

खतौली। मां शाकंभरी देवी सामूहिक विवाह उत्सव कमेटी वंदना जागरण मंडल की ओर से 11 कन्याओं का विवाह संपन्न कराया। भवानी धर्मशाला से 11 बग्गी और 11 बैंड के साथ चढ़त शुरू हुई। बुआड़ा रोड स्थित एक बारात घर में दुल्हन पक्ष की महिलाओं ने दूल्हे को टीका किया गया। इसके बाद वर वधु को स्टेज पर बैठाया गया। इस दौरान रंगारंग, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। भारी भीड़ के बीच हिंदू रीति रिवाज के साथ 11 पीड़ितों ने विवाह संपन्न कराया। कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार विकास और महासचिव धर्मेंद्र तोमर ने बताया कि कमेटी के सभी पदाधिकारियों द्वारा व्यवस्था बनाई जाती है। अतिथि एसडीएम जीत सिंह राय, सीओ डॉ रवि शंकर, कमल गर्ग, सतीश बंसल, अमित अग्रवाल, नीरज कुमार, अमित गुप्ता, रजनीश शमार्, जयपाल सिंह, प्रवीण ठकराल, भरतेश शर्मा, संजय भुर्जी, सोनू प्रजापति शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Muzaffarnagar



Muzaffarnagar News: वसंत पंचमी के दिन 11 कन्याओं का कराया विवाह #Muzaffarnagar #SubahSamachar