Bareilly News: सर्वोदय नगर में 11 केवी लाइन टूटी, हरूनगला व महानगर में ट्रिपिंग ने किया परेशान

बरेली। मौसम सामान्य होने के बाद भी मंगलवार को शहर के कई इलाकों में वोल्टेज घटने-बढ़ने और ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। इस बीच सर्वोदय नगर में 11 केवी लाइन टूटने के कारण यहां तीन घंटे तक आपूर्ति प्रभावित रही। हरूनगला और महानगर उपकेंद्र के इलाकों में भी उपभोक्ताओं ने ट्रिपिंग की समस्या का सामना किया।सीबीगंज के सर्वोदय नगर में मंगलवार सुबह 11 बजे 11 केवी की लाइन टूटकर गिर गई। गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया। इस कारण इलाके में 10 बजे तक आपूर्ति ठप रही। हरूनगला उपकेंद्र की ओम साई कॉलोनी में तार टूटने पर स्थानीय लोग कंट्रोल रूम के लिए कॉल करते रहे, लेकिन फोन बंद होने के कारण तीन घंटे के बाद समस्या का निस्तारण हो सका। किला के लीची बाग में भी मंगलवार को तीन घंटे तक बिजली कटौती की गई। मिशन, कुतुबखाना, सिविल लाइंस तृतीय उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में भी मंगलवार को पूरा दिन फेस नहीं आने की समस्या रही। दुर्गानगर उपकेंद्र के संजयनगर, अशोक नगर में मंगलवार को दोपहर के समय बंच केबल जलकर गिर गई। इस कारण तीन घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। शाहदाना, जगतपुर और महानगर के इलाकों के उपभोक्ताओं ने भी वोल्टेज बढ़ने-घटने की समस्या के साथ कटौती का सामना किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 03:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: सर्वोदय नगर में 11 केवी लाइन टूटी, हरूनगला व महानगर में ट्रिपिंग ने किया परेशान #11KVLineBrokenInSarvodayaNagar #TrippingCausedTroubleInHarungalaAndMahanagar #SubahSamachar