तरनतारन उपचुनाव : अंतिम दिन 11 और उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 24 अक्तूबर तक वापस लिए जा सकेंगे नामांकन

अमर उजाला ब्यूरो/संवाद चंडीगढ़/श्री खडूर साहिब। तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 11 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अब कुल 34 नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं। नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्तूबर को की जाएगी जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 है। रिटर्निंग ऑफिसर-सह-एसडीएम तरनतारन गुरमीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को निर्दलीय लक्खा सिंह, निर्दलीय गुरमीत कौर, निर्दलीय जसवंत सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के करणबीर सिंह, निर्दलीय हरप्रीत सिंह, निर्दलीय सारिका जौड़ा, निर्दलीय हरपाल सिंह, निर्दलीय मनदीप सिंह, निर्दलीय संजीव सिंह ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू, आम आदमी पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार राजेश वालिया, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हरजीत सिंह संधू, भारतीय जनता पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार सुच्चा सिंह, कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार करणबीर सिंह, कांग्रेस पार्टी की कवरिंग उम्मीदवार लीना संधू, शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर, शिरोमणि अकाली दल की कवरिंग उम्मीदवार कंचनप्रीत कौर, सच्चो सच पार्टी के उम्मीदवार शाम लाल गांधी, अखिल भारतीय शिवसेना नेशनलिस्ट के उम्मीदवार अरुण कुमार खुरमी समेत अन्य आजाद उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। चुनाव 11 नवंबर को होंगे और मतगणना 14 को होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी। प्रदेश में सभी प्रमुख दलों के लिए यह चुनाव अहम है, क्योंकि वर्ष 2027 पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले यह उपचुनाव होने वाला है। ऐसे में हर पार्टी चुनाव में जीत दर्ज करने में पूरा जोर लगा रही है, क्योंकि इस चुनाव का असर विधानसभा चुनाव में भी रहने वाला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 20:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तरनतारन उपचुनाव : अंतिम दिन 11 और उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 24 अक्तूबर तक वापस लिए जा सकेंगे नामांकन #11MoreCandidatesFiledTheirNominationPapersOnTheLastDay;NominationsCanBeWithdrawnByOctober24 #SubahSamachar