Pratapgarh : पेशेवर 11 जमानतदार गिरफ्तार, भेजे गए जेल, 58 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, एसआईटी करेगी जांच
आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की बार-बार जमानत लेने वाले 58 लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया। शनिवार को कोर्ट में उन्हें पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने ऐसे जमानतदारों के जरिए इस वर्ष ली गई जमानत की छानबीन के लिए एसआईटी गठित की है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि वर्ष 2025 में ऐसे अभियुक्तों को चिह्नित किया गया जो जमानत पर छूटने के पश्चात फिर से अपराधों में संलिप्त पाए गए। जांच में स्पष्ट हुआ कि कई अभियुक्तों ने एक ही जमानतदार या संपत्ति के आधार पर बार-बार फर्जी जमानत ली थी। यह भी पता चला कि कुछ अधिवक्ता दो-तीन हजार रुपये लेकर पेशेवर जमानतदारों का इस्तेमाल कर रहे थे। ऐसे 58 लोगों के खिलाफ भगवा चुंगी और सिविल लाइंस चौकी प्रभारी ने मुकदमे दर्ज कराए। पकड़े गए 11 पेशेवर जमानतदारोंनेअपनी जमीन के कागजात, परिचय पत्र आदि अधिवक्ताओं को दे रखे थे । अधिवक्ता उनका प्रयोग करते रहते थे। अधिकांश ने पांच-पांच लोगों की जमानत ली है जबकि न्यायालय में जो शपथ-पत्र दिया गया है, उसमें दर्शाया है कि उन्होंने अन्य किसी की जमानत नहीं ली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 18:06 IST
Pratapgarh : पेशेवर 11 जमानतदार गिरफ्तार, भेजे गए जेल, 58 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, एसआईटी करेगी जांच #CityStates #Pratapgarh #CrimeNews #PratapgarhPolice #BailBond #SubahSamachar
