Jan Dhan Yojana: 11 साल की जनधन क्रांति, पीएम मोदी बोले- इस योजना ने लोगों को अपना भाग्य खुद लिखने की ताकत दी
पीएम जनधन योजना के 11 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस योजना ने लोगों को अपना भाग्य खुद लिखने की शक्ति दी है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति वित्तीय रूप से जुड़ जाता है तो पूरा देश एक साथ आगे बढ़ता है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, जब अंतिम व्यक्ति वित्तीय रूप से जुड़ा होता है, तो पूरा देश एक साथ आगे बढ़ता है। प्रधानमंत्री जनधन योजना से यही हासिल हुआ। इसने सम्मान बढ़ाया और लोगों को अपना भाग्य खुद लिखने की शक्ति दी। प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में माइगोव का पोस्ट साझा किया जिसमें बताया गया कि कैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना ने पूरे भारत में जीवन बदल दिया। इसमें कहा गया, गणित के सूत्र नहीं, बल्कि भारत के विकास के सूत्र। भारत की वित्तीय क्रांति एक विचार से प्रेरित है, नवाचार के माध्यम से समावेशन। अंतिम छोर तक बैंकिंग से लेकर महिला-नेतृत्व वाले सशक्तीकरण तक, पारदर्शी डीबीटी हस्तांतरण से लेकर शासन में विश्वास तक, प्रधानमंत्री जनधन योजना ने भारत में बैंकिंग, बचत और विकास के तरीके को बदल दिया है। ये भी पढ़ें:-PM मोदी का दो दिवसीय जापान दौरा: क्वाड, बुलेट ट्रेन से AI तक.. भारत के एजेंडे में क्या, कौन से करार अहम जानिए यह एक मां के लिए सम्मान से बचत करने का जरिया माइगोव के एक अन्य पोस्ट में कहा गया, 11 साल पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत से वादा किया था कि कोई भी गरीब परिवार बैंकिंग की दुनिया से बाहर नहीं रहेगा। जन-धन कभी भी केवल खातों के बारे में नहीं था, यह एक मां के लिए सम्मान के साथ बचत करने, एक किसान को बिचौलियों के बिना सहायता प्राप्त करने के बारे में था। यह एक ग्रामीण को राष्ट्र के विकास का हिस्सा महसूस करने के लिए दरवाजे खोलता है। 11 वर्षों में 56 करोड़ जनधन खाते खोले गए : निर्मला केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में 56 करोड़ से अधिक जनधन खाते खोले गए हैं। इन खातों में कुल जमा राशि 2.68 लाख करोड़ है। 38 करोड़ से अधिक मुफ्त रूपे कार्ड जारी किए गए हैं, जिससे डिजिटल लेनदेन आसान हुआ है। सीतारमण ने कहा, योजना के तहत 67% खाते ग्रामीण या अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं और 56% खाते महिलाओं के हैं। ये भी पढ़ें:-SCO: मोदी-जिनपिंग वार्ता के जरिये US को बड़ा संदेश देने की तैयारी में 20 देश, एससीओ बैठक पर दुनिया की निगाहें पीएम मोदी के दृष्टिकोण ने वितीय समावेशन को वास्तविकता में बदला प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण ने वित्तीय समावेशन को वास्तविकता में बदल दिया, जिससे हर घर में आशा और हर जीवन में आत्मविश्वास आया। इस योजना को देश की वित्तीय यात्रा में हमेशा एक बड़े बदलाव लाने वाली योजना के रूप में याद किया जाएगा। 2014 में राष्ट्रीय मिशन के रूप में शुरू हुई थी पीएम जन-धन योजना पीएम नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन-धन योजना आज ही के दिन शुरू की गई थी। यह एक राष्ट्रीय मिशन है जिसमें देश के सभी परिवारों के व्यापक वित्तीय समावेशन के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण शामिल है। पीएम जन-धन योजना में प्रत्येक परिवार के लिए कम से कम एक बुनियादी बैंकिंग खाता, वित्तीय साक्षरता, ऋण, बीमा और पेंशन सुविधा तक पहुंच के साथ बैंकिंग सुविधाओं तक सार्वभौमिक पहुंच की परिकल्पना की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 05:35 IST
Jan Dhan Yojana: 11 साल की जनधन क्रांति, पीएम मोदी बोले- इस योजना ने लोगों को अपना भाग्य खुद लिखने की ताकत दी #IndiaNews #National #SubahSamachar