Ayodhya News: पुलिस के रडार पर 110 अपराधी, खुल रही हिस्ट्रीशीट

अयोध्या। जरायम की दुनिया में सक्रिय हुए जिले के 110 अपराधी अब पुलिस की रडार पर हैं। इनमें एक-एक करके सभी की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है। पुलिस इनकी सक्रियता और इनसे जुड़े लोगों पर 24 घंटे नजर रख रही है।जिले के 19 पुलिस थानों में लगभग एक हजार हिस्ट्रीशीटर हैं। इनमें कुछ जेल में निरुद्ध हैं तो कुछ अपराध की दुनिया से किनारा कस चुके हैं। बीते दिनों जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ने पर पुलिस ने नए सिरे से अपराधियों का सत्यापन शुरू कराया तो 110 ऐसे अपराधी चिह्नित हुए, जिनका आपराधिक इतिहास लंबा है। इनमें शहर के पांच पुलिस थानों के 47 व शेष ग्रामीण क्षेत्र के थानों से संबंधित हैं। इन्हें सूचीबद्ध करके कई चरणों में लगभग 44 लोगों की हिस्ट्रीशीट खुल चुकी है। शेष लगभग 66 लोगों की हिस्ट्रीशीट खोलने की कवायद जारी है।हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद संबंधित व्यक्ति की माह में न्यूनतम दो बार, दिन या रात में कभी भी जांच की जाती है। संबंधित पुलिस चौकी पर रखी ग्राम अपराध पुस्तिका में इनकी वर्ष भर की गतिविधि दर्ज की जाती है। थाने पर मौजूद फ्लाई शीट भरी जाती है। उनके आने-जाने के मार्गों, उनके जानने वालों आदि का ब्यौरा जुटाकर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जाती है।एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि आदतन अपराधियों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है। अब तक 110 लोगों की सूची तैयार की गई है। आगे भी इस पर लगातार काम किया जा रहा है। जिले के अमन-चैन में खलल पैदा करने की दूषित मंशा रखने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 21:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: पुलिस के रडार पर 110 अपराधी, खुल रही हिस्ट्रीशीट #110CriminalsOnPoliceRadar #HistorySheetBeingOpened #SubahSamachar