Una News: पांचवें नवरात्र पर चिंतपूर्णी मंदिर में 11 हजार ने नवाया शीश
पिछले साल की तुलना 60 फीसदी कम रही श्रद्धालुओं की भीड़संवाद न्यूज एजेंसीचिंतपूर्णी (ऊना)। शारदीय नवरात्र मेले के पांचवें दिन माता चिंतपूर्णी मंदिर में लगभग 11 हजार श्रद्धालु माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दिन भक्तों की कतार अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन श्रद्धालुओं का आवागमन लगातार बना रहा। सुबह से ही जयकारों के साथ भक्त मंदिर पहुंचे, जिससे मंदिर परिसर में रौनक बनी रही। हालांकि, पहले की तरह मेलों के दौरान लंबी लाइनें इस बार नज़र नहीं आईं। श्रद्धालु कुछ ही मिनटों में दर्शन कर पा रहे थे। इससे पहले नवरात्र में पुराने बस अड्डे के आसपास श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगती थीं, लेकिन इस बार यह दृश्य नहीं रहा। स्थानीय दुकानदार संजीव कुमार, राजेश कालिया, विनोद ठाकुर, अजय, मदन, जितेंद्र और राजेंद्र ने बताया कि इस बार नवरात्र मेले में भीड़ नगण्य रही, जिससे दुकानों पर कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या इस बार करीब 60 प्रतिशत कम रही है। इसका मुख्य कारण ज्यादा बारिश और पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान को माना जा रहा है, जिससे पंजाब से श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी कम रही। हालांकि, अन्य राज्यों और प्रदेश के जिलों से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर न्यास के अधिकारी अजय मंडियाल ने बताया कि नवरात्र पर्व के दौरान मंदिर 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है, ताकि भक्त किसी भी समय माता के दर्शन कर सकें। प्रशासन ने सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य और सफाई की विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।श्रद्धालुओं ने बताया कि पांचवें दिन कम भीड़ के कारण उन्हें आराम से माता रानी के दर्शन करने का अवसर मिला। उन्होंने मेला क्षेत्र में उचित प्रबंधन की भी सराहना की।-
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:13 IST
Una News: पांचवें नवरात्र पर चिंतपूर्णी मंदिर में 11 हजार ने नवाया शीश #11 #000PeoplePaidObeisanceAtTheChintpurniTempleOnTheFifthNavratri. #SubahSamachar