Hamirpur (Himachal) News: हमीरपुर में 63 परीक्षा केंद्रों में 1108 निरक्षरों ने दी परीक्षा

सचित्रप्राथमिक स्कूलों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक हुई परीक्षा संवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। नवभारत साक्षरता अभियान के तहत दूसरे चरण की परीक्षा रविवार को आयोजित हुई। परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग की ओर से छह शिक्षा खंडों में 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सुबह 10 से शाम पांच बजे बुजुर्ग निरक्षर परिजनों के साथ परीक्षा केंद्रों में पहुंचे। परीक्षा देने में बुजुर्गों मे काफी उत्साह दिखा। दो घंटे की परीक्षा में स्वयंसेवी निरक्षर बुजुर्गों की सहायता के लिए मौजूद रहे। शिक्षा खंड हमीरपुर के 69, भोरंज के 111, सुजानपुर के 82, नादौन के 103, गलोड़ के 70 और बिझड़ी के 673 निरक्षरों ने साक्षर बनने के लिए परीक्षा दी। विभाग की ओर से खंड शिक्षा अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाभर में प्रथम चरण में परीक्षा का आयोजन सितंबर माह में किया गया था। प्रथम चरण में परीक्षा उत्तीर्ण न कर पाने वाले निरक्षरों के लिए दूसरे चरण में परीक्षा का आयोजन किया गया। कोटनवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत दूसरे चरण की परीक्षा 63 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई।परीक्षा में जिलाभर से 1108 निरक्षरों ने भाग लिया। परीक्षा का आयोजन प्राथमिक स्कूलों में किया गया। - कमल किशोर, उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 23, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: हमीरपुर में 63 परीक्षा केंद्रों में 1108 निरक्षरों ने दी परीक्षा #1108IlliteratesAppearedForTheExamIn63ExaminationCentres #SubahSamachar