Bareilly News: सस्ते में नया जेनरेटर बेचने का झांसा दे व्यापारी से ठगे 11.30 लाख, दो गिरफ्तार

बरेली। सोशल मीडिया पर नए जेनरेटर को सस्ते में बेचने का पोस्ट डालकर बरेली के व्यापारी से 11.30 लाख रुपये ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मेरठ के थाना कंकरखेड़ा की सैनिक विहार कॉलोनी निवासी प्रशांत गुप्ता और रघुवीर सिंह हैं। दोनों महंगे शौक पूरे करने के लिए ठगी करते थे। वह सोशल मीडिया पर महंगे सामानों के फोटो डालकर कम कीमतों में बिक्री का झांसा देकर ठगी करते थे। दोनों के बैंक खातों में 10 लाख रुपये है, पुलिस ने उसे फ्रीज करा दिया है।कोतवाली थाना क्षेत्र के राधेश्याम इंक्लेव निवासी व्यापारी राघव अग्रवाल के साथ जनवरी में 11.30 लाख रुपये की ठगी की गई थी। प्रशांत गुप्ता और रघुवीर ने सोशल मीडिया पर महंगे जनरेटर का फोटो डालते हुए इसकी कम कीमतों में बिक्री की बात कही थी। राघव अग्रवाल ने संपर्क किया तो उनके लिए भी फोटो भेज दिया। जनरेटर का सौदा 11.30 लाख में हुआ था। बाद में जब जनरेटर नहीं मिला तो राघव अग्रवाल को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने 11 जनवरी को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में जांच के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के पास से आरके इंडस्ट्रीज (राघव अग्रवाल की फर्म) का लेटरहेड, 12 आधार कार्ड, आठ वोटर आईडी और एक डेबिट कार्ड बरामद हुआ है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि आरोपियों के बैंक खातों में जमा 10 लाख रुपये फ्रीज करा दिए गए हैं। आरोपी महंगे शौक पूरे करने के लिए ठगी करते थे। सोमवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उनको जेल भेज दिया गया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 02:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: सस्ते में नया जेनरेटर बेचने का झांसा दे व्यापारी से ठगे 11.30 लाख, दो गिरफ्तार #11.30LakhCheatedFromBusinessmanOnThePretextOfSellingNewGeneratorAtCheapRate #TwoArrested #SubahSamachar