Panipat News: जिले के 119 निजी स्कूलों ने नहीं दिया सीटों का ब्योरा

पानीपत। निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्रथम या इससे पूर्व की कक्षा में मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटों पर अलाभप्रद व आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग के बच्चों को दाखिला देने के लिए मान्यता प्राप्त विद्यालय सीटें दर्शाने में लापरवाही बरत रहे हैं। प्रदेश के 2067 जिले के 119 ऐसे निजी स्कूल हैं जिन्होंने बार-बार मौके देने के बावजूद सीटों का ब्यौरा अब तक उपलब्ध नहीं करवाया है। विभाग ने ऐसे निजी स्कूलों को अंतिम अवसर देते हुए 26 जून तक सीटों का ब्यौरा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर निजी विद्यालयों को अमान्यता प्राप्त श्रेणी में डालते हुए इन विद्यालयों का एमआईएस व यूडीआईएसई कोड ब्लॉक कर दिया जाएगा।प्रदेश में निःशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत निःशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2011 के तहत प्रथम या इससे पूर्व की कक्षा में मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटों पर अलाभप्रद व आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग के बच्चों को दाखिला देने के लिए मान्यता प्राप्त विद्यालयों को सीटों का ब्यौरा पोर्टल पर कक्षा प्रथम या इससे पूर्व की कक्षाओं (प्रवेश स्तर) में कुल सीटें पुन: दर्शाने हेतु दिनांक 16 से 23 मई तक खोला गया था। उक्त तिथि तक 10744 निजी विद्यालयों में से 8677 विद्यालयों द्वारा पोर्टल पर सीटें दर्ज की गई हैं। वहीं, 2067 विद्यालयों द्वारा अभी तक पोर्टल पर सीटें नहीं दर्शाई गई हैं। इसलिए 2067 विद्यालयों को एक अंतिम अवसर प्रदान करते हुए सीटों की घोषणा करने हेतु उक्त तिथि को 26 मई तक बढ़ाया गया है। इसके पश्चात् सीटों की घोषणा करने के लिए अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। सीटों का ब्यौरा न देने वाले खंड अनुसार स्कूलों की संख्या- खंड निजी स्कूलों की संख्या बापौली 05 इसराना 09 मतलौडा 08 पानीपत 81 समालखा 16 कुल 119 वर्जन- निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत सीटों की घोषणा करने में निजी स्कूल लापरवाही बरत रहे हैं। जिले के 119 निजी स्कूल ऐसे हें जिन्होंने सीटों का ब्यौराा नहीं दिया है। ऐसे विद्यालयों को 26 मई तक का मौका दिया है। सीटों की घोषणा न करने पर जिले के 119 निजी विद्यालयों को अमान्यता प्राप्त श्रेणी में डालते हुए इन विद्यालयों का एमआईएस व यूडीआईएसई कोड ब्लॉक कर दिया जाएगा।- सुभाष चंद्र भारद्वाज, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, पानीपत।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 24, 2025, 02:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: जिले के 119 निजी स्कूलों ने नहीं दिया सीटों का ब्योरा #119PrivateSchoolsOfTheDistrictDidNotProvideDetailsOfSeats #SubahSamachar