Rampur Bushahar News: देवता साहिब बूढ़ा महादेव की निकली रथयात्रा
नित्थर में धूमधाम से मनाया गया 12 भादो मेला, ग्रामीणों ने डाली नाटीसंवाद न्यूज एजेंसीनित्थर (कुल्लू)। नित्थर में 12 भादो मेला मेला धूमधाम से मनाया गया। एक दिवसीय मेले में देवता साहिब बूढ़ा महादेव की रथयात्रा कुपरदड़ से ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ निकली। इस यात्रा में देवता साहिब बूढ़ा महादेव के साथ सैकड़ों देवलुओं ने भाग लिया। यह रथ यात्रा घरौली गांव और नित्थर बाजार होते हुए बूढ़ा महादेव के मंदिर पहुंची। नित्थर क्षेत्र के आराध्य देवता के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पारंपरिक गीतों पर नाटी डाली। बूढ़ा महादेव मंदिर कमेटी के कारदार कर्मचंद ठाकुर ने कहा कि सैकड़ों वर्षों से यह मेला धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसमें नित्थर के आसपास के हजारों लोग भाग लेते हैं और देवता साहिब बूढ़ा महादेव के दर्शन करते हैं। मेले में बहुत सारे व्यापारी अपनी दुकानें सजाते हैं। जलेबी, पकौड़े की दुकान, कपड़े, जूते, प्लास्टिक का सामान खूब बिकता है। व्यापारियों का कहना है कि मेलों में बिक्री ठीक हो जाती है, यदि मेला दो दिन का होता तो बेहतर होता, क्योंकि व्यापारी दूर-दूर से इस मेले में दुकानें लगाने पहुंचते हैं। मेले के दिन पांच छह घंटों का समय ही अपना सामान बेचने के लिए मिलता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 17:25 IST
Rampur Bushahar News: देवता साहिब बूढ़ा महादेव की निकली रथयात्रा #12BhadoFairWasCelebratedWithGreatPompInNithar #VillagersDanced #SubahSamachar