Balaghat News: स्कूल जा रहा ऑटो पलटा, 12 बच्चे हुए घायल; अस्पताल में मची अफरा-तफरी; चालक पकड़ा गया
बालाघाट में सीएम राइज स्कूल (सांदीपनी) के छात्र-छात्राओं को लेकर जा रहा एक ऑटो शनिवार सुबह पलट गया। हादसा करीब साढ़े 10 बजे हुआ। ऑटो में सवार 12 बच्चे चोटिल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां बच्चों को रोते-बिलखते देखकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चों को सिर, हाथ, पैर, गर्दन और कमर में चोटें आई हैं। दो बच्चों के घाव गहरे होने पर टांके लगाए गए हैं। बाकी को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। जिन बच्चों को ज्यादा चोट आई है, उन्हें निगरानी में रखा गया है। परिजन अस्पताल पहुंच गए हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। कई माता-पिता अपने बच्चों को देखकर भावुक हो गए। वहीं, सीएसपी वैशाली सिंह कराहलिया भी अस्पताल पहुंचीं और बच्चों व परिजनों से बात की। चालक को हिरासत में लिया गया पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जानकारी में यह बात सामने आई है कि ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चे बैठे हुए थे। पुलिस वाहन के कागज, परमिट और फिटनेस की भी जांच कर रही है। ये भी पढ़ें-MP News: एएसआई की कार से शिक्षक की मौत, तीन घंटे तक महू-नीमच हाईवे रहा जाम; परिजनों ने शव लेने से किया मना परिजनों ने उठाए सवाल परिजनों का कहना है कि स्कूल आने-जाने के दौरान कई ऑटो ओवरलोड चलते हैं, लेकिन जांच कम होती है। उन्होंने प्रशासन से कड़ी निगरानी की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 14:26 IST
Balaghat News: स्कूल जा रहा ऑटो पलटा, 12 बच्चे हुए घायल; अस्पताल में मची अफरा-तफरी; चालक पकड़ा गया #CityStates #Crime #Balaghat #MadhyaPradesh #Auto #SubahSamachar
