Himachal: 12 एचपीएस अधिकारियों के तबादले, आईपीएस शुमैला अब एसडीपीओ देहरा
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 12 एचपीएस अधिकारियों के तबादले करने के आदेश जारी किए हैं। नियुक्ति का इंतजार कर रहीं शुमैला चौधरी को एसडीपीओ देहरा लगाया है। वह 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। हितेश लखनपाल को कांगड़ा से बदलकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा, शिमला में लीव रिजर्व पर चल रहे दिनेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईआरबी पंडोह में एएसपी, डलहौजी से बदलकर हेमंत कुमार को आईआरबी सकोह में डीएसपी, खजाना राम को डीएसपी एसडीआरएफ मंडी, घुमारवीं से बदलकर चंद्रपाल सिंह को एसडीपीओ नूरपुर के पद पर बदला गया है। डीएसपी सिटी शिमला विक्रम चौहान को डीएसपी इंटेलिजेंस सीआईडी शिमला, नूरपुर से विशाल वर्मा को एसडीपीओ घुमारवीं, चमन लाल को डीएसपी आईआरबी जंगलबैरी, नवीन झालटा को रिकांगपिओ से बदलकर डीएसपी विजिलेंस मुख्यालय शिमला, एसडीपीओ देहरा अनिल कुमार-सात को डीएसपी पहली आईआरबी बनगढ़, मयंक शर्मा को एसडीपीओ डलहौजी और उमेश्वर राणा को डीएसपी मुख्यालय किन्नौर रिकांगपिओ के लिए बदला गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 09:31 IST
Himachal: 12 एचपीएस अधिकारियों के तबादले, आईपीएस शुमैला अब एसडीपीओ देहरा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpsOfficersTransfer #SubahSamachar