Noida News: 12 अवैध ठेली-पटरी जब्त

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सड़कों के किनारे अवैध रूप से लगने वाले खोखे, ठेली-पटरी पर प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई जारी है। प्राधिकरण के ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अर्बन सर्विसेज विभाग की तरफ से सोमवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक से एक मूर्ति चौक तक अवैध रूप से लग रही ठेली-पटरी, झुग्गी व अस्थायी दुकानों को हटवाया गया। करीब 12 ठेली-पटरी को जब्त कर लिया गया है। इस दौरान मैनेजर शुभांगी तिवारी, सहायक मैनेजर नरेश गुप्ता सहित अर्बन सर्विसेस विभाग की पूरी टीम शामिल रही। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: 12 अवैध ठेली-पटरी जब्त #12IllegalCartsAndTracksSeized #SubahSamachar