Hamirpur (Himachal) News: बंद होने की कगार पर हमीरपुर के 12 प्राथमिक स्कूल
हमीरपुर। शिक्षा खंड हमीरपुर के 88 प्राथमिक स्कूलों में से 12 स्कूल विद्यार्थियों की कमी के चलते बंद होने की कगार पर हैं। इन स्कूलों में छात्रों की संख्या केवल एक से 15 के बीच रह गई है। इस कारण स्कूलों पर ताला लटकाने की नौबत आ गई है।शिक्षा खंड हमीरपुर के तहत प्राथमिक स्कूल तलासी में एक, कडियार में दो, पौहंज में आठ, कैहडरू में आठ, स्वाहलवां में नौ, पट्टा रोहालवीं में 11, खंड़ेरा में 12, डूडाणा में 12, खग्गल में 13, गुद्धवीं में 13, हवाणी में 13 और दरबैली स्कूल में 14 छात्र ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।वार्षिक परीक्षाओं में डेढ़ माह बचा है। ऐसे में स्कूलों में नए सिरे से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। विद्यार्थियों की कम संख्या के चलते यह स्कूल बंद हो सकते हैं। अभिभावकों में सरोज कुमारी, रमा देवी, राकेश कुमार और जगदीश शर्मा ने बताया कि कम छात्रों के कारण न तो प्रतिस्पर्धा का माहौल है और न ही पढ़ाई में रुचि पैदा हो रही है। बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई का माहौल भी नहीं मिल रहा।शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शिक्षा खंड के दो प्राथमिक स्कूल डिनोटिफाई और तीन मर्ज हो चुके हैं। वार्षिक परीक्षाओं के बाद जब दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी, तब भी छात्रों की संख्या में सुधार की उम्मीद कम है। यदि यही स्थिति जारी रही तो आधुनिक सुविधाओं वाले ये स्कूल भी बंद हो सकते हैं। सरकारी स्कूलों से पलायन कर बच्चे निजी स्कूलों का रुख कर रहे हैं, जिससे हालात और गंभीर हो रहे हैं। प्रदेश सरकार की ओर से प्री प्राइमरी से लेकर बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल में निशुल्क आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। मगर अधिकांश लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिल करवा रहे हैं। इससे सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या घट रही है।-सुमन कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी, हमीरपुर।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2025, 16:52 IST
Hamirpur (Himachal) News: बंद होने की कगार पर हमीरपुर के 12 प्राथमिक स्कूल #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamirpurHindiNews #SubahSamachar