Una News: चिंतपूर्णी मंदिर में 12 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
चिंतपूर्णी (ऊना)। चैत्र नवरात्र मेले के चौथे दिन 12 हजार श्रद्धालुओं ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान मंदिर में लंबी कतारें नजर नहीं आईं और श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को कुछ ही मिनटों में माता के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। नवरात्र के चलते श्रद्धालु उपवास रखकर माता की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। चिंतपूर्णी बाजार में होटलों और ढाबों पर व्रत का विशेष भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पहले तीन नवरात्रों में लगभग 50,000 श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिर हुए और 34 लाख 73 हजार 843 रुपये का नगद चढ़ावा अर्पित किया। पहले नवरात्र पर 14.40 लाख रुपये, दूसरे नवरात्र पर 9.94 लाख रुपये और तीसरे नवरात्र पर 10.38 लाख रुपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ। मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी, शौचालय और अन्य जरूरी सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए व्यवस्थाओं को और दुरुस्त किया जा रहा है।सुगम दर्शन पास से तीन दिन में 5.11 लाख रुपये की आयभरवाईं (ऊना)। चिंतपूर्णी मंदिर में सुगम दर्शन प्रणाली के तहत श्रद्धालु 500 रुपये का पास लेकर लिफ्ट के जरिए शीघ्र दर्शन कर रहे हैं। पहले तीन नवरात्रों में इस प्रणाली से मंदिर न्यास को 5.11 लाख रुपये की आय हुई। इनमें 858 सुगम दर्शन पास से 4.29 लाख रुपये और 828 वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग पास से 82,800 रुपये प्राप्त हुए। एसडीएम अंब सचिन शर्मा ने बताया कि भीड़ वाले दिनों में श्रद्धालु इस सेवा का अधिक लाभ उठा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 19:04 IST
Una News: चिंतपूर्णी मंदिर में 12 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश #UnaNews #UnaTodayNews #UnaHindiNews # #SubahSamachar