Una News: माता चिंतपूर्णी के दरबार तीसरे नवरात्र पर 12 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया
आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश से श्रद्धालुओं के आने की उम्मीदकई श्रद्धालु दंडवत होकर भी माता रानी के दरबार पहुंच रहेसंवाद न्यूज एजेंसीचिंतपूर्णी (ऊना)। माता चिंतपूर्णी मंदिर में तीसरे नवरात्र पर 12 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। कई श्रद्धालु दंडवत होकर माता रानी के दरबार पहुंच रहे हैं। दर्शनों के लिए लगने वाली लाइनें नदारद रहीं। श्रद्धालु कम समय में ही दर्शन करने का लाभ उठा रहे थे। भीड़ में श्रद्धालुओं को काफी कम लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करनी पड़ती है लेकिन स्थिति बदली हुई थी। नवरात्र मेले के दौरान श्रद्धालु बिना लंबी लाइनों के मंदिर पहुंच रहे थे। दर्शनों का लाभ ले रहे थे। नवरात्र से पहले श्रद्धालुओं की भीड़ काफी ज्यादा रही थी। आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश से पीत वस्त्र धारण किए हुए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। मंदिर अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि तीसरे नवरात्र पर 12 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। मेला क्षेत्र में प्रशासन की ओर से बेहतरीन व्यवस्थाएं प्रदान की जा रही हैं।बाक्सविश्व विख्यात शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन सुबह 4:00 बजे मंदिर खुलने के साथ ही माता रानी के दर्शनों को श्रद्धालुओं की लाइनें लगनी शुरू हो गई थीं। मंगलवार को सवेरे 5:30 बजे माता रानी की आरती की गई। माता रानी के दर्शनों को श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए मां के दरबार पहुंच रहे हैं। मंगलवार का दिन होने के कारण श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी मां के दरबार में हाजिरी लगाकर माता रानी का आशीर्वाद लिया। यूपी से आने वाले श्रद्धालु टूरिस्ट बसों में हिमाचल के शक्तिपीठों की यात्रा कर रहे हैं। चिंतपूर्णी मंदिर में चल रहे नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिससे मंदिर के आसपास के क्षेत्र में भी रौनक बढ़ गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:23 IST
Una News: माता चिंतपूर्णी के दरबार तीसरे नवरात्र पर 12 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया #12ThousandDevoteesPaidObeisanceAtTheCourtOfMataChintapurniOnTheThirdNavratri #SubahSamachar