Kangra News: 12 साल की आकासा ने दिखाया कमाल, बनी हिमाचल की सबसे तेज स्पीड स्केटर
पालमपुर (कांगड़ा)। जब करने का जज्बा और जुनून साथ हों, तो मंजिल भी कदम बढ़ाकर स्वागत करती है। यह कर दिखाया है योल की 12 वर्षीय आकासा शर्मा ने। इस नन्ही स्पीड स्केटर ने लड़कों को भी पछाड़ते हुए हिमाचल की सबसे तेज स्केटर बनने का खिताब अपने नाम कर लिया है। पंचकूला के सेक्टर-22 आईटी पार्क में आयोजित द्वितीय हिमाचल प्रदेश रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में आकासा ने अपने स्केट्स की रफ्तार से सभी को चौंका दिया। इस प्रतियोगिता में आकासा ने 12-15 आयु वर्ग में हिस्सा लिया था, जिसमें वह सबसे कम उम्र की खिलाड़ी थी। इसके बावजूद उसकी गति, मोड़ों पर संतुलन और अंतिम क्षणों में पावरफुल फिनिश देखकर दर्शक भी दंग रह गए।आकासा ने इस जीत के साथ अब दिसंबर में बंगलूरू में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। कोच चंदर सिंघल ने कहा कि आकासा में अनुशासन, मेहनत और जुनून का अद्भुत संयोजन है। वह हर दिन खुद को बेहतर करने में जुटी रहती है। 12 साल की उम्र में दो गोल्ड मेडल और यह खिताब हासिल कर आकासा ने साबित कर दिया है कि मेहनत का रंग जरूर मिलता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 19:05 IST
Kangra News: 12 साल की आकासा ने दिखाया कमाल, बनी हिमाचल की सबसे तेज स्पीड स्केटर #KangraNews #TodayKangraNews #KangreaTodayNews #SubahSamachar
