Delhi News: महिला डॉक्टर पर तेजाब फिकवाने वाले को 12 साल की कैद
-शादी का प्रस्ताव ठुकारने पर बदले की भावना से दस साल पूर्व दोषी ने रची थी साजिश संवाद न्यूज एजेंसी नई दिल्ली। शादी के प्रस्ताव को ठुकराना महिला डॉक्टर के लिए एक त्रासदी बन गया। करीब 10 साल पहले तेजाब हमले की साजिश रचने वाले डॉक्टर अशोक यादव को तीस हजारी कोर्ट ने 12 साल की कैद और 5 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सौम्या चौहान ने कहा कि आरोपी महिला की मर्जी और भविष्य को खत्म करना चाहता था। अदालत ने डॉक्टर अशोक और वैभव कुमार को आईपीसी की धारा 326 ए (तेजाब हमला), 392 (डकैती करना), 394 (डकैती करते समय स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 120बी (आपराधिक षड्यंत्र), 411 (चोरी की संपत्ति को बेईमानी से प्राप्त करना) के तहत 16 जुलाई को दोषी करार दिया था। यह घटना 23 दिसंबर, 2014 की है, जब राजौरी गार्डन में दो युवकों ने मोटरसाइकिल से आकर पीड़िता पर तेजाब फेंका और उसका बैग लूटकर फरार हो गए। तेजाब की चपेट में आने से उसकी दाहिनी आंख की रोशनी चली गई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी डॉक्टर ने बदले की भावना से यह हमला करवाया था।महिला ने विवाह प्रस्ताव ठुकरा दिया, और शादी तय हो गई, तो आरोपी ने अपने साथी वैभव कुमार के जरिए दो किशोरों से हमला करवाया। कोर्ट ने सह-आरोपी वैभव को रिहा कर दिया, क्योंकि वारदात के वक्त वह 20 वर्ष का था और 10 साल जेल में रह चुका है। अदालत ने विधिक सेवा प्राधिकरण को पीड़िता को समुचित मुआवजा और पुनर्वास सहायता देने के निर्देश भी दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 19:18 IST
Delhi News: महिला डॉक्टर पर तेजाब फिकवाने वाले को 12 साल की कैद #12YearsImprisonmentForThePersonWhoThrewAcidOnAFemaleDoctor #SubahSamachar