Noida News: आधी-अधूरी सुविधाओं के बीच रहने को मजबूर 120 परिवार

सोसाइटी में क्लब हाउस का नहीं हुआ निर्माण, लोग बाहर खुले में ही अपने वाहनों को खड़ा कर रहे माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित बुलंद एलीवेट सोसाइटी के 120 परिवार सुविधाएं न मिलने से परेशान हैं। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर ने सोसाइटी में क्लब हाउस व पार्किंग बनाकर नहीं दी है। बेसमेंट का कार्य भी अधूरा है। लोग बाहर खुले में ही अपने वाहनों को इधर-उधर खड़ा करते हैं जिससे कई बार आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। कई बार मांग भी की गई लेकिन अब तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मदद की गुहार लगाई है। यहां रहने वाले हरदम व जितेंद्र ने बताया कि सोसाइटी में करीब 120 परिवार रह रहे हैं लेकिन बिल्डर की ओर से अब तक उन्हें सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। आधी-अधूरी सुविधाओं के साथ ही हेंडओवर कर दिया गया है। सोसाइटी में पार्क की भी कोई व्यवस्था नहीं है। सोसाइटी का रास्ता भी ठीक नहीं है, कई जगह से टूटा हुआ है। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए कई बार बिल्डर प्रबंधन से मांग कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: आधी-अधूरी सुविधाओं के बीच रहने को मजबूर 120 परिवार #120FamiliesForcedToLiveInHalf-bakedFacilities #SubahSamachar