रामलीला: 120 फीट ऊंचा रावण का पुतला रिमोट से लगाएगा ठहाके, नाभि से बरसेगा अमृत; मुस्लिम परिवार कर रहा तैयार

आगरा में बिजलीघर स्थित रामलीला मैदान में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले बनाए जा रहे हैं। रावण का पुतला 120 फीट, मेघनाथ का 60 फीट और कुंभकरण का पुतला 30 फीट का होगा। रावण का पुतला हाथों से तलवार घुमाता दिखाई देगा, तीर लगते ही नाभि से अमृत बरसेगा, आंखों से अंगारे निकलेंगे और जोरदार ठहाकों के साथ मुख से खून भी बहेगा। इन पुतलों को तैयार करने में मथुरा का मुस्लिम परिवार डेढ़ महीने से दिनरात कड़ी मेहनत कर रहा है। उत्तर भारत की ऐतिहासिक रामलीला में कमेटी हर बार कुछ नया आकर्षण कराती है। श्रीरामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस बार रामलीला का मंचन मुरादाबाद की मंडली करेगी। पुतला बनाने में भी कई नए प्रयोग किए गए हैं। 120 फीट ऊंचे रावण का पुतला रिमोट के इशारे से ठहाके लगाते और अन्य कार्य करते दिखेगा। रावण के सिर पर चक्र घूमेगा और उसकी ढाल घूमती हुई दिखेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 09:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रामलीला: 120 फीट ऊंचा रावण का पुतला रिमोट से लगाएगा ठहाके, नाभि से बरसेगा अमृत; मुस्लिम परिवार कर रहा तैयार #CityStates #Agra #Ramleela #Dussehra2025 #SubahSamachar