Gurugram News: ऑनलाइन गेम खिलाने के नाम पर 1.22 लाख ठगे

संवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। साइबर ठगों ने ऑनलाइन गेम खिलाने के नाम पर एक महिला से 1.22 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने वर्क फ्रॉम होम के ऑनलाइन काम सर्च किया था। आरोपियों ने गेम में मुनाफे का झांसा देकर ठगी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में केस दर्ज कर लिया गया है।गांव अजरोंदा निवासी पूजा अग्रवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह घरेलू महिला है। कुछ माह पहले वह सोशल मीडिया पर वर्क फॉर होम का कोई काम ढूंढ़ रही थी। जुलाई-2021 में उन्होंने सोशल मीडिया पर वर्क फॉर होम का एक विज्ञापन देखा। महिला ने विज्ञापन में लिखे मोबाइल नंबर पर बात की। आरोपियों ने बात करने के दौरान सोशल मीडिया पर उनसे ऑनलाइन यूजर आईडी व पासवर्ड बनवाए। आरोपियों ने महिला को ऑनलाइन गेम खेलकर अच्छी कमाई कराने का झांसा दिया। महिला के मुताबिक 300 रुपये के खेल में 500 रुपये का मुनाफा कमाने की बात कही गई थी। पीड़िता झांसे में आ गई और ऑनलाइन गेम्स खेलने लगी। दो दिन के भीतर ही आरोपियों ने महिला से 1.22 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। ठगी का अहसास होने पर महिला ने साइबर थाना में शिकायत दी। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: ऑनलाइन गेम खिलाने के नाम पर 1.22 लाख ठगे #1.22LakhCheatedInTheNameOfPlayingOnlineGames #SubahSamachar