Delhi News: 1.25 करोड़ किलो कूड़ा चुनौती, सबको संजीदा होने की जरूरत - विजेंद्र गुप्ता
-घर के बाहर कूड़ा नहीं फेंकने व गीला-सूखा कचरा अलग करने का प्रण लेने के लिए महापौर ने कहा -कूड़े से आजादी के लिए रोहिणी में मेगा मार्चअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।दिल्ली में हर रोज निकलने वाले करीब 1.25 करोड़ किलो कूड़े का निपटान करना एमसीडी के लिए बड़ी चुनौती है। इसके लिए दिल्ली के हरएक नागरिक को संजीदा होना पड़ेगा। दिल्ली को साफ रखने के लिए 70,000 कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली को साफ रखने के लिए हर नागरिक को अपनी आदतें बदलनी होंगी। शनिवार को कूड़े से आजादी अभियान में शामिल विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, जब तक हम सब मिलकर जिम्मेदारी नहीं लेंगे, दिल्ली स्वच्छ नहीं होगी।दिल्ली नगर निगम ने रोहिणी में दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान के तहत मेगा मार्च निकाला। इस मार्च में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह, सांसद योगेंद्र चांदोलिया, कैबिनेट मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह सहित कई नेता, पार्षद, निगम अधिकारी, स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग शामिल हुए। इसमें नुक्कड़ नाटक और हरियाणवी लोकगीतों को भी शामिल किया गया था। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की 2.5 करोड़ आबादी है और हरदिन यहां आने वाले करीब 50 लाख लोगों के कारण हर दिन 1.25 करोड़ किलो कूड़ा निकलता है। करीब प्रति व्यक्ति रोजाना आधा किलो कचरा पैदा हो रहा है। इसे कम करने के लिए गीले कचरे की कम्पोस्टिंग और सूखे कचरे का रिसाइक्लिंग जरूरी है। गीला और सूखा कचरा अलग करें - महापौरमहापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में ये अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा, जैसे हम अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे ही दिल्ली को भी स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए घर के बाहर कूड़ा न फेंकें, पॉलिथीन का इस्तेमाल बंद करें, गीला और सूखा कचरा अलग करें और सफाई कर्मचारियों का सम्मान करें।स्वच्छता के लिए जनता से सहयोग मांगामार्च में शामिल पार्षदों और अधिकारियों ने भी स्वच्छता के लिए जनता से सहयोग मांगा। स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों ने उत्साह से हिस्सा लिया। स्पीकर और महापौर ने भरोसा दिलाया कि एमसीडी और सरकार मिलकर दिल्ली को साफ और हरा-भरा बनाएंगे, लेकिन इसके लिए हर दिल्लीवासी का साथ जरूरी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 21:12 IST
Delhi News: 1.25 करोड़ किलो कूड़ा चुनौती, सबको संजीदा होने की जरूरत - विजेंद्र गुप्ता #1.25CroreKilosOfGarbageIsAChallenge #EveryoneNeedsToBeSerious-VijendraGupta #SubahSamachar